हीरो करिज्मा XMR का नया टीजर आया सामने, 29 अगस्त को होगी लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिज्मा XMR को 29 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने बाइक का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके कई फीचर्स का पता चलता है। लेटेस्ट बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आक्रामक डिजाइन नजर आता है। बाइक में आगे की तरफ हाफ-फेयरिंग, अपस्वेप्ट रियर सेक्शन के साथ स्पोर्टी स्प्लिट सीट, 17-इंच के अलॉय व्हील और क्लिप-ऑन हैंडलबार और फुल LED लाइटिंग मिलेगी।
नई करिज्मा बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स
करिज्मा XMR नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसमें नया 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह पावरट्रेन 25bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करेगा। बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम और बॉक्स-टाइप का स्विंगआर्म दिया जा सकता है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह सुजुकी जिक्सर 250 SF, TVS अपाचे RTR 200 4V से मुकाबला करेगी।