नई हीरो करिज्मा XMR का डिजाइन हुआ लीक, मिलेगा पहले से दमदार लुक
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई करिज्मा XMR बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में डीलर्स के समक्ष इस बाइक को प्रदर्शित किया था और अब इसका डिजाइन पेटेंट दायर किया गया है। लीक हुई तस्वीरों से इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है। नई करिज्मा को शार्प लाइंस, आक्रामक फ्रंट फेयरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ बोल्ड और दमदार लुक दिया गया है।
2023 हीरो करिज्मा XMR में मिल सकता है नया पावरट्रेन
2023 हीरो करिज्मा XMR में स्प्लिट सीट, स्पोर्टी रियर काउल और स्लीक एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में LED लाइटिंग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS और ट्यूबलेस टायर जैस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसके पावरट्रेन की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है यह नया 210cc इंजन हो सकता है, जो सेगमेंट में ज्यादा आउटपुट प्रदान करेगा। बाइक की कीमत 1.7-1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।