
नई हीरो करिज्मा के इंजन को लेकर नई जानकारी आई सामने, ABS भी मिलेगा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की 29 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही नई करिज्मा XMR बाइक के इंजन को लेकर खुलासा हो गया है।
हाल ही में सामने आए एक टीजर से स्पष्ट हो गया है कि नई हीरो करिज्मा बाइक नए 210cc इंजन के साथ आएगी।
इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से लेटेस्ट बाइक ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा से भी लैस होगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई करिज्मा बाइक का पावरट्रेन
करिज्मा XMR में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा। इंजन के लिए DOHC या डबल ओवरहेड कैम सेटअप का उपयोग किया गया है।
यह सेटअप अधिक इनटेक की सुविधा देता है, जो इसे अधिक गति पकड़ने में मदद करता है।
इसके आउटपुट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह करीब 25bhp की पावर और करीब 30Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई करिज्मा
नई करिज्मा बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें बाईं तरफ एक गियर पोजिशन इंडिकेटर, इसके ठीक नीचे तापमान गेज और समय प्रदर्शित होगा।
सेंटर में एक गोलाकार टैकोमीटर मिलेगा, जिसके बीच में एक स्पीडोमीटर मिलेगा और इसके नीचे एक स्क्रीन दी गई है।
इसके अलावा बाइक में DRLs, हेडलैंप और टेल लैंप के लिए LED लाइटिंग मिलेगी। इसे शुरुआती कीमत 1.6 लाख रुपये पर लॉन्च किया जा सकता है।