नई जनरेशन मिनी कूपर पर चल रहा काम, जानिए क्या होगी खासियत
ब्रिटिश की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी जल्दी ही ICE-संचालित मिनी कूपर को पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार, इसे हार्डटॉप और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट में लाया जाएगा, जिसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे इलेक्ट्रिक कूपर और कंट्रीमैन के बाद लाया जा रहा है। लुक के मामले में यह मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग है। इसमें आकर्षक दिखने वाले बॉडी पैनल के साथ-साथ नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसी होगी नई मिनी कूपर?
आगामी मिनी कूपर का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। 2025 मिनी कूपर कंपनी की कॉन्सेप्ट कार मिनी ऐसमैन के समान डिजाइन को साफ देखा जा सकता है। इसमें शार्प दिखने वाले बॉडी पैनल, आकर्षक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ अंडाकार आकार के LED हेडलैंप, ऑक्टागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, ORVMs और डिजाइनर पहिए दिए गए हैं। इस हैचबैक के पिछले हिस्से में "यूनियन जैक" नई LED टेललाइट्स दी गई हैं।
2 इंजनों के विकल्प में आएगी मिनी कूपर
पावरट्रेन की बात करें तो नई जनरेशन की मिनी कूपर में 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। पहला इसमें 1.5-लीटर इनलाइन 3-सिलेंडर ट्विनटर्बो इंजन होगा, जो 134hp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरा इसमें 2.0 का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो करीब 189hp पावर जनरेट करेगा। यह गाड़ी करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। साथ ही यह मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी।
नई मिनी कूपर में मिलेगा पैरानॉमिक सनरूफ
2025 मिनी कूपर के इंटीरियर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि तीन दरवाजों वाली इस अपकमिंग हैचबैक में एम्बियंट लाइटिंग, नया डैशबोर्ड डिजाइन, एक हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, बकेट-टाइप फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे। अपकमिंग मिनी कूपर मौजूदा मॉडल से बेहतर होगी।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
देश में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने मिनी ने भारत में कंट्रीमैन कूपर S JCW इंस्पायर्ड हैचबैक पर आधारित शैडो एडिशन लॉन्च किया है। इस गाड़ी की केवल 24 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इस स्पेशल एडिशन को क्रिकेट विश्व कप के लिए मिनी की ICC के साथ साझेदारी के उपलक्ष्य में पेश किया जा रहा है। इस गाड़ी का निर्माण BMW के चेन्नई स्थित प्लांट में किया जाएगा।