मिनी कंट्रीमैन का शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, केवल 24 यूनिट बिकेंगी
कार निर्माता मिनी ने भारत में कंट्रीमैन कूपर S JCW इंस्पायर्ड हैचबैक पर आधारित शैडो एडिशन लॉन्च किया है। इस गाड़ी की केवल 24 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इस स्पेशल एडिशन को क्रिकेट विश्व कप के लिए मिनी की ICC के साथ साझेदारी के उपलक्ष्य में पेश किया जा रहा है। इस गाड़ी का निर्माण BMW के चेन्नई स्थित प्लांट में किया जाएगा।
ऐसा है शैडो एडिशन का लुक और फीचर
मिनी शैडो एडिशन के बोनट पर स्कूप डिकल्स, फ्रंट फेंडर डिकल्स, साइड स्कटल्स, डोर एंट्री सिल्स और C-पिलर्स के ऊपर छत पर शैडो एडिशन स्टीकर दिया गया है। इसकी बॉडी पर ब्लैक पेंट और छत पर सिल्वर कलर की परत के साथ स्पोर्टी 18-इंच ग्रिप स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में लेदर चेस्टर माल्ट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, पैनोरमा सनरूफ, वायर्ड पैकेज, ऐपल कारप्ले, मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और हरमन कार्डन हाई-फाई साउंड सिस्टम मानक के रूप में हैं।
मिनी शैडो एडिशन की कीमत है 49 लाख रुपये
मिनी शैडो एडिशन में ट्विनपावर टर्बो तकनीक के साथ 2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 178hp की पावर और 280Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह मॉडल 225 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 7.5 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस कार में एक पिकनिक बेंच भी दी गई है, जो एक फेंडर डर्ट प्रोटेक्शन फ्लैप के साथ 2 लोगों के लिए बैठने की जगह प्रदान करता है। इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।