टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में मिल सकता है हाइब्रिड इंजन, माइलेज में होगी बढ़ोतरी
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लोकप्रिय फॉर्च्यूनर SUV को हाइब्रिड इंजन के साथ अपडेट करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च करेगी। आने वाले मॉडल को ब्रांड के मॉड्यूलर TNGA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें 2.8-लीटर का GD सीरीज का डीजल इंजन मिलेगा, जिसे हाइब्रिड तकनीक से भी जोड़ा गया है। इससे SUV के माइलेज में बढ़ोतरी होगी। आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
कैसा होगा नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स, साइड स्टेपर्स और डिजाइनर व्हील्स भी मिलने की उम्मीद है। कार के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, बेहतर ऐरो डायनॉमिक के लिए शार्क-फिन एंटीना और रियर विंडो वाइपर भी मिलेंगे जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन के साथ आएगी टोयोटा फॉर्च्यूनर
अपकमिंग SUV में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है, जो पहले से ही कई मौजूदा सुजुकी माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल में उपलब्ध है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार इसे डीजल मोटर के साथ जोड़ा जा रहा है। कार के मौजूदा मॉडल में इसमें 2.7-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 161hp की पावर 242Nm का टार्क जनरेट करता है।
अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलेंगे ये फीचर्स
मौजूदा टोयोटा फॉर्च्यूनर में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल मिलेगा जो ड्राइवर और यात्री के हिस्से को अलग करता है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल में 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है। कार में कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैगएयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ADAS तकनीक जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।
क्या होगी अपकमिंग फॉर्च्यूनर की कीमत?
भारतीय बाजार में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 40 से 45 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में साल 2009 में लॉन्च हुई थी टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को 2009 में लॉन्च किया था। हालांकि, वैश्विक बाजार में इसकी बिक्री 2004 से हो रही है। इसे 7-सीटर केबिन के साथ लाया गया था। उस समय कंपनी ने इसे मात्र 18.82 लाख रुपये में उतारा था। यह गाड़ी 2 डीजल इंजन में आई थी। दमदार लुक, लग्जरी फीचर्स और आरामदायक केबिन के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया और देखते ही देखते यह गाड़ी D-SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बन गई।