#NewsBytesExplainer: मित्सुबिशी पजेरो को टक्कर देने लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कैसे बनी सबसे सफल? जानिए सफर
टोयोटा फॉर्च्यूनर देश में उपलब्ध एक दमदार SUV है। यह गाड़ी 14 सालों से भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है और आज भी इसकी खूब बिक्री होती है। एक समय था जब D-SUV सेगमेंट में मित्सुबिशी पजेरो की बिक्री सबसे अधिक होती थी, ऐसे में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लॉन्च की और धीरे-धीरे यह इस सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। आइए इस बारे में जानते हैं।
भारत में साल 2009 में लॉन्च हुई थी टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को 2009 में लॉन्च किया था। हालांकि, वैश्विक बाजार में इसकी बिक्री 2004 से हो रही है। इसे 7-सीटर केबिन के साथ लाया गया था। उस समय कंपनी ने इसे मात्र 18.82 लाख रुपये में उतारा था। यह गाड़ी 2 डीजल इंजन में आई थी। दमदार लुक, लग्जरी फीचर्स और आरामदायक केबिन के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया और देखते ही देखते यह गाड़ी D-SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बन गई।
कब-कब अपडेट हुई यह गाड़ी?
फॉर्च्यूनर के पहले जनरेशन मॉडल को इंडोनेशिया में असेंबल किया गया था। भारत में 2009 में लॉन्च होने के बाद इसे पहला अपडेट 2011 में मिला और इस गाड़ी को फेसलिफ्ट मॉडल में लॉन्च किया गया। इसके बाद 2015 में कंपनी ने इस गाड़ी के दूसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया, जिसकी बिक्री वर्तमान में भी होती है। इस समय गाड़ी के तीसरे जनरेशन मॉडल पर काम चल रहा है, जो अगले साल आएगा।
इस वजह से सफल हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर
फॉर्च्यूनर के सफल होने के 3 मुख्य कारण हैं- लुक और फीचर्स - मस्कुलर लुक और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के कारण इस गाड़ी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कीमत- साल 2009 में कंपनी ने इस गाड़ी को मात्र 18.82 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इस वजह से यह SUV पजेरो को टक्कर देती थी, जो उस समय 23 लाख रुपये में खरीदी जाती थी। इंजन- पावरफुल इंजन के वजह से फॉर्च्यून ने खूब नाम कमाया।
18 साल में बिकीं फॉर्च्यूनर की 2 लाख से अधिक यूनिट्स
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम SUV है। फॉर्च्यूनर ने 14 साल में 2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2009 में लॉन्च हुई फॉर्च्यूनर की पहली 1 लाख यूनिट्स बिकने में 7 साल का समय लगा। इसके बाद साल 2022 तक इसकी अगली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। हर महीने इस गाड़ी की 3,000 से 4,000 यूनिट्स तक की बिक्री होती है। मई, 2023 में देश में इसकी 2,887 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
क्रैश टेस्ट में फॉर्च्यूनर को मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
एशियाई NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में फॉर्च्यूनर ने 36 में से 34.03 अंक प्राप्त करते हुए 88 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। कार ने साइड इफेक्ट और पोल से टकराव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बच्चों के सुरक्षा के मामले में गाड़ी को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस श्रेणी में इसे 49 में से 43 अंक प्राप्त हुए हैं।
मस्कुलर लुक में आती है टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर मस्कुलर लुक में आती है। इसमें आकर्षक हुड, एक बड़ी ग्रिल, बंपर स्पॉयलर और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स, साइड स्टेपर्स, GR स्टिकर्स और डिजाइनर व्हील्स भी उपलब्ध हैं। कार के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध है, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
फॉर्च्यूनर में मिलता है 2 इंजनों का विकल्प
भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर में इंजन के 2 विकल्प मिलते हैं। पहला इसमें 2.7-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 161hp की पावर और 242Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.4-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 147hp की पावर और 400Nm टार्क जनरेट करता है। कार के दोनों इंजनों को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि यह कार रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आई है।
फॉर्च्यूनर में मिलते हैं ये फीचर्स
इस गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल दिया गया है, जो ड्राइवर और यात्री के हिस्से को अलग करता है। इसके साथ ही इसमें 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। कार में कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के बेस मॉडल की कीमत 33.95 लाख रुपये से शुरू है, वहीं इस गाड़ी के टॉप लेजेंडर मॉडल की कीमत करीब 50.34 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।