किआ सॉनेट में शामिल किए जाएंगे नए फीचर्स, कीमत में भी होगी बढ़ोतरी
क्या है खबर?
किआ इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग कार सॉनेट को अपडेट करने वाली है। साथ ही कंपनी इसकी कीमत भी बढ़ाने की योजना बना रही है।
कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। कंपनी इसमें चार एयरबैग शामिल करने वाली है।
वहीं, कार के HTX वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
किआ सॉनेट में तराशा हुआ हुड, क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।
इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।
वहीं, पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। डायमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,500mm है।
इंजन
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
भारत में किआ सॉनेट कुल चार इंजन के विकल्प में आती है।
पहला इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81.8hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
डीजल इंजन 99bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
कार में सनरूफ को किया जाएगा शामिल
किआ सॉनेट में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, नए सनरूफ, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाएंगे है।
कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया जाएगा है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और क्रैश सेंसर दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर आएगी नई सॉनेट
भारत में किआ सॉनेट के बेस 1.2 HTI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.15 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप 1.5 GTX+ AT (डीजल) मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
कुछ दिन पहले ही किआ ने सोनेट का एनिवर्सरी एडिशन को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने अपने सेल्टोस मॉडल के एक साल पूरे होने पर इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था।