भारत में ये कंपनियां लाने वाली हैं इलेक्ट्रिक कारें, पाइपलाइन में 20 से अधिक गाड़ियां
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। भारतीय बाजार में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई, मारुति, किआ मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ और इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले 2 सालों में देश में करीब 20 से अधिक गाड़ियां लॉन्च होंगी। आइये इनके बारे में जानते हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसी साल अपनी इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV400 को देश में लॉन्च किया है। आने वाले 2 सालों में कंपनी 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने वाली है। कंपनी इन गाड़ियों की बिक्री 2 नए उप-ब्रांड XUV.e और BE (बोर्न इलेक्ट्रिक) के माध्यम से करेगी। महिंद्रा XUV.e के तहत 2 मॉडल XUV.e8 और XUV.e9, जबकि BE के तहत 3 मॉडल BE.05, BE.07 और BE.09 लॉन्च होंगे।
टाटा मोटर्स
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए टाटा मोटर्स एक के बाद एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार रही है। पिछले साल कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV को लॉन्च करके सबको चौंका दिया था। वर्तमान में कंपनी की लाइनअप में 4 इलेक्ट्रिक कारें नेक्सन EV, टिगोर EV, टिगोर और टियागो EV हैं। बता दें कि अल्ट्रोज EV, कर्व EV, हैरियर EV और पंच EV अभी पाइपलाइन में हैं।
मारुति सुजुकी और टोयोटा
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX होगी, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। कंपनी इसे टोयोटा के साथ मिलकर बना रही है और इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 60kWh की बैटरी पैक मिलेगी। साथ ही यह सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। टोयोटा भी इस गाड़ी का आधारित अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
किआ मोटर्स और हुंडई
किआ मोटर्स भी अपनी लाइनअप में कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जोड़ने वाली है। कपंनी एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV और एक नई MPV लाने वाली है। इसके अलावा किआ अपनी EV9 को भी लॉन्च करने वाली है। हुंडई भारत में अपनी आयोनिक-5 और कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री पहले से ही करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी ने अपनी क्रेटा SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम शुरू कर दिया है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
ये लग्जरी कंपनियां भी हैं शामिल
वोल्वो, ऑडी, BMW, रेंज रोवर और जगुआर जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी भारत में कुछ हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। ये कंपनियां धीरे-धीरे अपनी तेल से चलने वाली गाड़ियों को बंद कर नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रही हैं।