
नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को मिलेगा पूरी तरह नया लुक, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन ने नई जनरेशन की C5 एयरक्रॉस SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल की 2024 पेरिस मोटर शो में झलक दिखाई है।
तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि आगामी नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में स्मूथ और लुक नए जमाने की गाड़ियों जैसा है।
बता दें, भारतीय बाजार में सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी बिक्री कंपनी की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगी नई C5 एयरक्रॉस
आगामी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पुराने मॉडल की तुलना में काफी अपडेटेड डिजाइन भाषा के साथ आएगी, जिसमें क्रॉसओवर स्टाइल के साथ स्मूथ लुक है।
लेटेस्ट कार में बदलाव के तौर पर नए डिजाइन की LED DRLs के साथ LED हेडलैंप मिलते हैं।
इसमें 20-इंच के नए डिजाइन के अलॉय व्हील, फ्लोटिंग रूफलाइन और स्प्लिट स्टाइलिंग के साथ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं।
माना जा रहा है कि उत्पादन वर्जन में इनमें से कुछ डिजाइन एलिमेंट्स गायब हो सकते हैं।
पावरट्रेन
कई पावरट्रेन विकल्पों में देगी दस्तक
इंटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन की C5 एयरक्रॉस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा।
इसके अलावा SUV सनरूफ, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट-पंक्ति सीट्स, रियर AC वेंट के साथ आएगी।
इसमें पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प मिलेंगे। इनके बारे में अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
भारत में इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।