स्पोर्टी लुक में लॉन्च हुई सिट्रॉन C5 फेसलिफ्ट, कीमत 36.67 लाख रुपये से शुरू
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C5 एयरक्रॉस के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल अप्रैल में इस गाड़ी को भारत में लॉन्च किया गया था और अब इसे पहला अपडेट मिल रहा है। इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। देश में इसे सिर्फ शाइन वेरिएंट में लाया गया है। साथ ही यह ड्यूल-टोन रंग में उपलब्ध होगी। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
कार को मिला है स्पोर्टी लुक
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार में ढलान वाली छत, नए मस्कुलर बोनट, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और नए LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा कार में इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), ब्लैक आउट बी-पिलर्स और 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें LED टेललाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगे हैं।
इंजन के बारे है ये जानकारी
इंजन की बात की जाए तो सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 177hp की अधिकमत पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो एक लीटर डीजल में यह लगभग 17.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
कार के केबिन में पैनोरमिक सनरुफ, लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और दूसरी लाइन में तीन रिक्लाइनेबल सीटें दी गईं हैं। इसमें कुल पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही कार का केबिन 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है।
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को 36.67 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कार का मुकाबला जीप कम्पास, हुंडई टक्सन और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी दमदार गाड़ियों से होगा।
क्या है कंपनी की योजना?
अन्य बाजारों में सिट्रॉन की यह कार को केवल पेट्रोल और हाइब्रिड-पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, भारत में इसे डीजल इंजन के साथ लाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी भारतीय बाजार में भी इसे हाइब्रिड-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।