टाटा पंच EV से लेकर नई सफारी तक, अक्टूबर में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
देश में त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारें उतारने की तैयारी कर रही हैं। इनमें SUVs से लेकर इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। आगामी महीने में लॉन्च होने वाली गाड़ियों में निसान की मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन होगी, जिसे कंपनी क्रिकेट विश्व कप के मौके पर उतार रही है। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, रियर AC वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी और कीमत 6 लाख रुपये से अधिक होगी।
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की होगी आधिकारिक लॉन्चिंग
अगले महीने सिट्रॉन की C3 एयरक्रॉस को पेश किया जा सकता है। नई SUV में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये होगी। टाटा सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल भी अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इन गाड़ियों के केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर मिलेंगे और इनकी कीमतें क्रमश: 15.85 लाख रुपये और 15.20 लाख रुपये से अधिक होगी।
टाटा पंच EV और महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भी आएगी
टाटा अक्टूबर में टाटा पंच EV को उतारने के लिए तैयार है, जिसका फ्रंट डिजाइन और फीचर नेक्सन EV फेसलिफ्ट जैसे होंगे। इसमें वर्टिकल स्लैट के साथ नया बंपर और नई ग्रिल और बोनट लाइन के नीचे DRLs मिलेगा और कीमत 11.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी बोलेरो नियो प्लस को लाने की तैयारी कर रही है। इसका डिजाइन बोलेरो नियो से लिया है और कीमत 10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।