Page Loader
नई BMW X3 की लॉन्च से पहले मिली झलक, जानिए क्या किया है बदलाव
नई BMW X3 जून में वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी (तस्वीर: एक्स/@suiapedao18502)

नई BMW X3 की लॉन्च से पहले मिली झलक, जानिए क्या किया है बदलाव

Apr 24, 2024
09:49 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW ने जून में लॉन्च से पहले अपनी आगामी चौथी जनरेशन की X3 का खुलासा कर दिया है। नई BMW X3 आकार में बड़ी और स्लीक होने के साथ कई पावरट्रेन विकल्पों में आएगी। कंपनी ने दावा है कि उसने SUV का ड्रैग गुणांक 0.29 से 0.27 तक कम कर दिया है, जिससे इसके माइलेज में सुधार होगा। नई BMW X3 की लंबाई 4.7-मीटर और चौड़ाई 1.9-मीटर के करीब रहने की उम्मीद है।

बदलाव 

नई X3 में किए हैं ये बदलाव 

नई BMW X3 में इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित शॉक अवशोषक युक्त चेसिस की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, सवारी की गुणवत्ता में सुधार के लिए एंटी-रोल बार को अपग्रेड किया गया है। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता होगा, जिसमें एक चौड़ी किडनी ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप, नई LED टेल लाइट्स और रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी है। इसके अलावा लग्जरी कार की बॉडी में इंटीग्रेटेड दरवाजे के हैंडल और स्पोर्टी लुक देने वाली थोड़ी पतली रूफ लाइंस शामिल है।

पावरट्रेन 

कई पावरट्रेन विकल्पों में आएगी नई X3

नई जनरेशन की X3 में एक बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ BMW का नवीनतम आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार निर्माता मौजूदा मॉडल की तुलना में ऑटोमेटेड ड्राइविंग और पार्किंग के लिए सिस्टम के चयन की पेशकश करेगी। रिपोर्टों से पता चलता है कि SUV को ICE इंजन विकल्पों, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उतारेगी। भारतीय बाजार में इस लेटेस्ट कार को वर्तमान कीमत 68.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर उतारा जाएगा।