नई BMW R 1300 GS भारत में 5 वेरिएंट में देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड कल (13 जून) को नई R 1300 GS भारत में लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह एडवेंचर बाइक यहां 5 वेरिएंट्स में दस्तक देगी। इनमें लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, GS ट्रॉफी और ऑप्शन 719 शामिल हैं।
ये वेरिएंट ना केवल रंग के मामले में बल्कि इनमें मिलने वाले उपकरणों में भी अलग हैं और इनके साथ 3 पैकेज- कम्फर्ट, डायनेमिक और टूरिंग भी मिलेंगे।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस होंगे बाइक के पांचाें वेरिएंट्स
BMW R 1300 GS के बेस वेरिएंट लाइट व्हाइट में इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन, डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट और राइड मोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
ट्रिपल ब्लैक 1 में हैंड प्रोटेक्टर एक्सटेंशन, पैनियर फास्टनर, क्रोम एग्जॉस्ट और आरामदायक सीट मिलेगी, जबकि ट्रिपल ब्लैक 2 एडाप्टिव राइड हाइट विकल्प से लैस है।
दूसरी तरफ GS ट्रॉफी वेरिएंट में BMW हेडलाइट प्रो फीचर, गोल्ड क्रॉस स्पोक व्हील होंगे, जबकि ऑप्शन 719 मिल्ड क्लच, ब्रेक लीवर, इग्निशन कॉइल कवर और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
R 1300 GS को 1,300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 7,750rpm पर 145bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा होगी।
इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
यह दोपहिया वाहन डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 और ट्रायम्फ टाइगर 1200 से मुकाबला करेगा।