नई BMW M4 CS भारत में 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता BMW भारतीय बाजार में 4 अक्टूबर को अपनी M4 CS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह 2 दरवाजे वाली स्पोर्ट्स कार को भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग से लाया जाएगा और यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। जर्मन कंपनी का दावा है कि आगामी BMW M4 CS महज 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह ऑडी RS5, मर्सिडीज-बेंज C63 AMG और आगामी मासेराती ग्रैन टूरिज्मो को टक्कर देगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई M4 CS
दूसरी जनरेशन की M4 CS नई BMW डिजाइन भाषा पर आधारित है, जिसमें शार्प लाइंस, बड़ी फ्रेमलेस ग्रिल और पीले रंग के एक्सेंट के साथ कोणीय हेडलाइट्स हैं, जो कार को डेड-फ्रंट कोण से देखने पर आक्रामक लुक देती हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में न्यूनतम डैशबोर्ड और एक आयताकार स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा लग्जरी कार में कार्बन फाइबर रेसिंग बकेट, हेडरेस्ट में एक विशेष CS बैजिंग के साथ चारों ओर M बैजिंग मिलती है।
नई M4 CS में मिलेगा दमदार इंजन
नई BMW M4 CS में 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 550bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ M-विशिष्ट एक्सड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 302 किमी/घंटा है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 20-इंच के हल्के फोर्ज्ड पहिये, M ब्रुकलिन ग्रे और सैफायर ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम मिलती हैं। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।