Page Loader
भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करेगी BMW, पाइपलाइन में हैं ये चार गाड़ियां
दिसंबर में लॉन्च होगी BMW XM (तस्वीर: BMW)

भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करेगी BMW, पाइपलाइन में हैं ये चार गाड़ियां

लेखन अविनाश
Oct 28, 2022
07:00 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों की मांग बढ़ी हैं। यही वजह से कि लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में नई गाड़ियां देश में लॉन्च कर रही हैं। अब BMW अपनी लाइनअप में कुछ नई गाड़ियां शामिल करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी आने वाले कुछ महीनों में चार नए मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। इसमें BMW XM, i7, X7 और 7-सीरीज की गाड़ियां शामिल हैं।

#1

BMW XM

हाल ही में BMW ने अपनी नई हाइब्रिड कार BMW XM को पेश किया है। यह कंपनी की 7-सीरीज कर पर आधारित है। कार में L-आकार की LED टेल-लाइट्स भी शामिल हैं, जो दिन के समय काले रंग की नजर आती है। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) पावरट्रेन के साथ 4.4-लीटर का पेट्रोल V8 इंजन है, जो 750hp की पावर जनरेट कर सकता है। इसकी कीमत 60 लाख से 70 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

#2

BMW X7

BMW X7 को भी अपडेट मिलने वाला है। इसमें बड़े सिग्नेचर ग्रिल, 22 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और लेजरलाइट तकनीक के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335.2hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3.0-लीटर के दो डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।

#3

BMW 7-सीरीज

जर्मन ऑटोमेकर BMW इस साल के अंत में अपनी अगली जनरेशन की 7-सीरीज सेडान को लॉन्च कर सकती है। इसमें स्लोपिंग रूफ, लंबा बोनट, सेंसर के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट्स और आकर्षक एयर वेंट दिए जा सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल में 3.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है, जो 261.5hp की पावर और 620Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होंगे।

#4

BMW i7 EV

BMW अगले साल की शुरुआत में अपनी नई i7 सेडान कार को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी का डिजाइन कंपनी की 7-सीरीज सेडान कार जैसा ही है। हालांकि, इलेक्ट्रिक होने के कारण इसमें थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 101.7kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 590 से 625 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।