LOADING...
नई BMW 7-सीरीज और i7 पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
नई BMW 7-सीरीज के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव मिलेगा (तस्वीर: BMW)

नई BMW 7-सीरीज और i7 पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Mar 09, 2025
03:55 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता BMW 3 साल पहले 2022 में लॉन्च हुई 7-सीरीज को नया रूप देने पर काम कर रही है। बदलाव लग्जरी कार के ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल्स में किया जाएगा। नई BMW 7-सीरीज के अंदर-बाहर बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें आगे की तरफ G60 5-सीरीज की किडनी ग्रिल, नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स में भी काफी बदलाव किए जाने की संभावना है। लग्जरी कार के केबिन में तकनीक अपडेट के लिए एक बड़ा इंफोटेनमेंट भी मिल सकता है।

अपडेट 

गाड़ी में मिलेगा नया इंटरफेस 

7-सीरीज के सामने आए प्रोटोटाइप में दोनों छोर पर नए लाइटिंग एलिमेंट्स दिखाई दिए हैं। इसके मौजूदा स्प्लिट हेडलाइट्स को एकल क्लस्टर से बदल दिया है। इसके अलावा ग्रिल को एक अलग सेंसर व्यवस्था के साथ नया डिजाइन मिला है। साथ ही विंडशील्ड में नए सेंसर भी हैं, जो BMW के पर्सनल पायलट L 3 ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम में सुधार के संकेत हैं। इंटीरियर में संभवतः BMW का नेक्स्ट-जेनरेशन इंटरफेस होगा, जो न्यू क्लास EV में दिया गया।

पावरट्रेन 

क्या पावरट्रेन में होगा बदलाव?

आगामी 7-सीरीज के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक i7 मॉडल को न्यू क्लास EV के साथ पेश की गई बैटरी टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। इसमें एक प्रमुख उन्नति बेलनाकार बैटरी सेल हैं, जो क्षमता और दक्षता को बढ़ाता है। ICE मॉडल में टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 और V8 विकल्प शामिल रहेंगे, दोनों में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है। नई 7-सीरीज 2026 के अंत लॉन्च होगी और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।