नई BMW 5-सीरीज LWD से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेंगे इसमें फीचर
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW की आगामी जनरेशन की 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस (LWD) भारत में 24 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी ने इस गाड़ी से पर्दा उठा दिया है।
नई BMW 5-सीरीज के सभी फीचर सामने आ गए हैं। हालांकि, इसका डिजाइन पुराने मॉडल के समान है, लेकिन लॉन्ग व्हीलबेस के कारण उससे बड़ी है।
इसकी लंबाई 5.17-मीटर और व्हीलबेस 3.1-मीटर है। यह इस साल के अंत में आने वाली नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास को टक्कर देगी।
बदलाव
iX जैसा होगा नई 5-सीरीज का इंटीरियर
नई 5-सीरीज में किए बदलाव देखें, तो इसमें नई किडनी ग्रिल, शार्प बंपर और 18-इंच के नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। साथ ही पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेल लैंप हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन का डिजाइन iX से मिलता-जुलता है, जिसमें ड्राइवर और यात्री के बीच विभाजित बड़ी वन-पीस स्क्रीन है।
इसके अलावा सेंटर कंसोल में आईड्राइव डायल, वॉल्यूम कंट्रोल, ड्राइव मोड और गियर सिलेक्टर दिया है और सीटबैक स्क्रीन का विकल्प मिलने की भी उम्मीद है।
फीचर
ऐसे होंगे लग्जरी कार के फीचर
लग्जरी कार में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, 18-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम, USB-C चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर और पावर फंक्शन के साथ हवादार फ्रंट सीट्स जैस फीचर्स मिलेंगे।
BMW इस कार को 520d और 520i के रूप में पेश करेगी और पावरट्रेन विकल्प पहले के समान ही है, जिसे ZF-सोर्स्ड 8-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
इस गाड़ी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।