
नई BMW 5-सीरीज लग्जरी सेडान से उठा पर्दा, जानिए कब होगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
कार निर्माता BMW ने नई जनरेशन की 5-सीरीज लग्जरी सेडान से पर्दा उठा दिया है।
नई कार इलेक्ट्रिक (i5), पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध होगी।
2024 BMW 5-सीरीज नई किडनी ग्रिल, नए ट्विन बूमरैंग-आकार के DRLs के साथ नए एडेप्टिव LED हेडलाइट्स, रैपअराउंड LED टेललाइट्स, मैट्रिक्स हाई बीम के साथ आती है।
साथ ही गाड़ी में नया बम्पर और फ्लश डोर हैंडल भी मिलता है, वहीं नई i5 को ब्लैंक्ड-आउट किडनी ग्रिल से अलग लुक दिया है।
खासियत
कई फीचर्स से लैस है नई 5-सीरीज का केबिन
नई BMW कार के केबिन में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन दी गई है।
इसमें लेटेस्ट आईड्राइव 8.5 सिस्टम दिया गया है, जिसमें यूजर इंटरफेस सहित कई सुविधाएं मिलती हैं।
साथ ही नई गाड़ी को ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर से 130 किमी/घंटे तक की रफ्तार पर हैंड्स-फ्री चलाया जा सकता है।
नई 5-सीरीज के अगले साल भारत लॉन्च होने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये रखी जा सकती है।