नई BMW 2-सीरीज ग्रैन कूपे में दिखेंगे जबरदस्त बदलाव, जानिए क्या कुछ मिलेगा
लग्जरी कार निर्माता BMW भारतीय बाजार में अपनी 2-सीरीज ग्रैन कूपे का अपडेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गाड़ी को इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका के स्पार्टनबर्ग में पेश किया था। नई BMW 2-सीरीज में कंपनी ने पिछले मॉडल की कमियों को दूर करते हुए बदलाव किए हैं। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज A-क्लास और ऑडी A3 से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली नई 2-सीरीज में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
आगामी नई BMW 2-सीरीज सेडान को छोटी रेडिएटर ग्रिल, अपडेटेड DRLs सिग्नेचर के साथ स्मूथ LED हेडलाइट, चौड़े और पतले बोनट, वर्टिकल एयर इनलेट्स, ग्रिल के चारों ओर ग्लो लाइटिंग के साथ स्पोर्टी लुक दिया है। इसके अलावा पीछे की तरफ LED टेललाइट्स को भी नया डिजाइन मिला है। लेटेस्ट कार के डायमेंशन में मौजूदा मॉडल की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसे 2 ठोस और 7 मैटेलिक फिनिश पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा।
पूरी तरह बदला हुआ होगा केबिन
इंटीरियर में बदलावों की बात करें तो 2-सीरीज का केबिन पिछले मॉडल की तुलना में काफी अलग है, जिसमें मिल्ड एल्यूमीनियम से बने गतिशील बैकलिट इंटीरियर ट्रिम्स, नए डिजाइन की सीट और नई कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है। केबिन में अब लेदर की जगह वेगेंजा/अलकेन्टारा ट्रिम विकल्प के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा सीट हीटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टमेंट, मसाज फंक्शन, M स्पोर्ट सीट्स और M लेदर स्टीयरिंग व्हील विकल्प के तौर पर पेश की हैं।
ऐसा है लग्जरी सेडान का पावरट्रेन
लग्जरी कार में BMW लाइव कॉकपिट प्लस शामिल है, जिसमें क्लाउड-आधारित नेविगेशन सिस्टम BMW मैप्स, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन-कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा। गाड़ी में हाइब्रिड तकनीक के साथ इन-लाइन 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 298bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह सेडान केवल 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 43.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।