
नई BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च
क्या है खबर?
BMW ने भारतीय बाजार में दूसरी जनरेशन की 2 सीरीज ग्रैन कूपे के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल को किसी भी अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुक किया जा सकता है। नई BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का परफॉर्मेंस-स्पेक M235 एक्सड्राइव महज 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है।
बदलाव
नए मॉडल में क्या मिलेंगे बदलाव?
नई 2 सीरीज ग्रैन कूपे के लो-स्लंग सिल्हूट को बरकरार रखा है, लेकिन डिजाइन में बदलाव किया गया है। बाहरी हिस्सा अब ज्यादा आकर्षक हो गया है, जबकि केबिन को नए फीचर्स और तकनीकों के साथ नया रूप दिया है। इसमें वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नया ऑपरेटिंग सिस्टम 9, आगे की तरफ मसाज सीटें और पैनोरमिक ग्लास सनरूफ भी है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
2025 2 सीरीज ग्रैन कूपे को वैश्विक स्तर पर 216, 220, 223 एक्सड्राइव और M235 एक्सड्राइव पेट्रोल ट्रिम शामिल हैं, जबकि डीजल रेंज में 218d और 220d शामिल हैं। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन है, जो वेरिएंट्स के हिसाब से 120hp से 296hp तक की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जाे वर्तमान में 43.90-46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।