नई बजाज पल्सर NS200 में बदलावों की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
बजाज इस साल अपनी पल्सर रेंज को अपडेट करने के साथ नई पल्सर बाइक लाने योजना पर काम कर रही है। पिछले दिनों अपडेटेड पल्सर N150 और N160 को पेश किया था। अब अपडेटेड NS200 बाइक को लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में कंपनी ने आगामी बजाज पल्सर का एक टीजर जारी किया है। इसमें एक नए हेडलाइट क्लस्टर की झलक मिली है, जो इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ LED हेडलैंप हो सकता है।
अपडेटेड पल्सर NS200 में मिलेगी नई डिजिटल डिस्प्ले
बजाज पल्सर NS200 के मौजूदा मॉडल में हैलोजन हेडलाइट सेटअप मिलता है और नई LED लाइटिंग इसे आधुनिक बनाएगी। इसके अलावा, टीजर में LED टर्न इंडिकेटर्स को भी दिखाई दिए हैं। साथ ही लेटेस्ट बाइक में एक ऑल-डिजिटल डिस्प्ले पेश करने की भी उम्मीद है, जैसा हाल ही में लॉन्च हुई 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 में देखा था। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल, SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मौजूदा माॅडल के समान ही हाेगा डिजाइन
इन बदलावों के अलावा, 2024 पल्सर NS200 मौजूदा बाइक जैसी ही रहने की उम्मीद है। इसमें समान बॉडीवर्क, समान फ्रेम और सस्पेंशन होगा। पावरट्रेन भी पहले जैसा 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड यूनिट होगी, जो 9,750rpm पर 24.1bhp की पावर और 8,000rpm पर 18.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोपहिया वाहन के लगातार जारी हो रहे टीजर को देखते हुए संभावना है कि यह जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।