
बजाज चेतक का नया प्रीमियम वेरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, इन फीचर्स का हुआ खुलासा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया प्रीमियम वेरिएंट 5 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले बजाज चेतक प्रीमियम को डीलरशिप पर देखा गया है। यहां से ली गई तस्वीराें से आगामी स्कूटर के बारे में काफी कुछ ताजा जानकारी सामने आ गई हैं।
इससे पहले कंपनी ने चेतक का अर्बन वेरिएंट पेश किया था, जो एक किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जबकि प्रीमियम वेरिएंट अधिक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
खासियत
चेतक प्रीमियम वेरिएंट में मिलेगी नई स्क्रीन
बजाज चेतक प्रीमियम वेरिएंट में एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में LCD डिस्प्ले मिलती है।
नए TFT डैश में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स होंगे। यूजर्स को इसमें कॉल, टेक्स्ट और म्यूजिक जैसे फंक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
नए चेतक में रिमोट इमोबिलाइजेशन फंक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी होगा। इसके अलावा, इसका बूट स्पेस 18-लीटर से बढ़ाकर 21-लीटर कर दिया है, जिससे ज्यादा सामान रखने की जगह मिलेगी।
राइडिंग रेंज
मौजूदा से अधिक रेंज के साथ आएगा चेतक प्रीमियम
नए चेतक प्रीमियम वेरिएंट में मौजूदा अर्बन वेरिएंट की तुलना में बेहतर क्षमताएं होंगी, जिसके लिए एक बड़ा 3.2kWh का बैटरी पैक मिलेगा।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देगा, जो मौजूदा मॉडल में 2.9kWh बैटरी के साथ 108 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा होगी।
साथ ही बड़ी बैटरी के कारण इसका चार्जिंग समय मौजूदा मॉडल के 4 घंटे से करीब 30 मिनट ज्यादा होगा। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।