
नई ऑडी Q7 की टेस्टिंग शुरू, जानिए लुक में क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में अपनी Q7 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था।
अब कंपनी ने इसके अगली जनरेशन के मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। यूरोप में इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
तस्वीरों से आगामी ऑडी Q7 के लुक का पता चलता है, जो मौजूदा मॉडल के गोल किनारों की तुलना में अधिक चौकोर आकार में नजर आती है। सबसे बड़ा बदलाव नई कार में LED DRLs के साथ लो-सेट हेडलैंप मिलेंगे।
बदलाव
लुक में ये मिलेंगे बदलाव
नई ऑडी Q7 में दूसरा बड़ा बदलाव ग्रिल में देखने को मिलेगा, जिसमें अधिक स्पोर्टी जाल पैटर्न देखने को मिलेगा। इसके लिए वर्तमान जनरेशन मॉडल की स्लैटेड लाइंस को हटा दिया है।
साइड प्रोफाइल में पहियों के लिए नया डिजाइन और 4-बॉक्स सिल्हूट होगा, जबकि पीछे की तरफ एक बड़ा कनेक्टेड टेल लैंप होगा।
लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बैठने की 3 पंक्तियां मिलने की संभावना है।
पावरट्रेन
गाड़ियों में मिलेंगे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
आगामी नई Q7 को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के अलावा हाइब्रिड और EV वर्जन में पेश किए जाने की उम्मीद है।
यह कार भारत आएगी और स्थानीय रूप से औरंगाबाद प्लांट में असेंबल की जाएगी, जिसमें स्कोडा और फॉक्सवैगन की गाड़ियां भी बनाई जाती हैं।
यह गाड़ी अगले साल के अंत तक लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत मौजूदा की 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी। यह मर्सिडीज-बेंज GLS, BMW X7 और वोल्वो XC90 से मुकाबला करेगी।