टेनिस स्टार रोजर फेडरर के सम्मान में मर्सिडीज-बेंज ने बनाई नियोन AMG GT 4-डोर
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पिछले हफ्ते अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट के साथ इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज ने नियोन रंग की AMG-GT 4-डोर को उनके सम्मान में पेश किया है। बता दें कि मर्सिडीज के साथ फेडरर की साझेदारी 14 साल पुरानी है। कंपनी ने इस कार को खास तौर से फेडरर के लिए डिजाइन किया है और इसमें RF (रोजर फेडरर) बैजिंग भी है।
कैसा है मर्सिडीज-AMG GT का लुक?
मर्सिडीज-AMG GT में लंबा मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, नया पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़ा फ्रंट स्प्लिटर और एयर-स्कूप दिया गया है। कार के किनारों पर फ्लेयर्ड व्हील आर्च, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी लगे हैं। वाहन के पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, कार्बन फाइबर विंग, डिफ्यूज़र और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स उपलब्ध हैं। यह एक हाई-परफॉरमेंस कार है और हाई-स्पीड पर इसे बेहतर संतुलन प्रदान करने के लिए इसमें ऐरो-डायनामिक का खास ध्यान रखा गया है।
पावरफुल है इस कार का इंजन
मर्सिडीज-बेंज की AMG GT में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 720hp की पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। परफॉरमेंस की बात करें तो AMG GT कार मात्र चार सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
प्रीमियम है फेडरर की AMG GT का केबिन
नई मर्सिडीज-AMG GT में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक 4-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार के स्टेयरिंग व्हील पर पैडल शिफ्टर भी दिया गया है, जिससे आप आसानी से गियर बदल सकते हैं। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
क्या है इस कार की कीमत?
कीमत की बात करें तो मर्सिडीज-AMG GT की शुरूआती कीमत 2.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। चूंकि, नियोन AMG-GT को कंपनी ने खास तौर से फेडरर के लिए बनाया है और इसलिए यह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
फेडरर का करियर
'लेवर कप' फेडरर का अंतिम टूर्नामेंट था, जिसमें वह एक युगल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। फेडरर अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस करियर में 31 बार ग्रैंड स्लैंम के फाइनल में पहुंचे। 20 बार वे खिताब जीतने में कामयाब रहे, जबकि 11 बार उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। फेडरर अपने देश के लिए भी दो बार ओलंपिक मेडल भी हासिल कर चुके हैं।