NHAI ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 100 घंटे में बनाया 100 किलोमीटर एक्सप्रेसवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 100 घंटे के भीतर 100 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनाकर एक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बनाया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माणाधीन नए एक्सप्रेसवे की तस्वीरें साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एजेंसी ने करीब 80,000 श्रमिकों और 200 रोड रोलर्स का इस्तेमाल किया है।
इस उपलब्धि पर ये बोले केन्द्रीय मंत्री गडकरी
इसको लेकर केन्द्रीय नितिन गडकरी ने कहा, "यह उपलब्धि भारत के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योग के समर्पण और कौशल को उजागर करती है।" इस एक्सप्रेसवे का निर्माण सिंगापुर की लार्सन एंड टुब्रो और क्यूब हाईवे के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। बता दें, पिछले साल अगस्त में, NHAI ने NH-53 पर अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे और 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में 75 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।