कार के लिए बेहद उपयोगी हैं ये एक्सेसरीज, इनसे मिलेगा लग्जरी अनुभव
क्या है खबर?
आजकल नई-नई तकनीक और लग्जरी सुविधाओं वाली कारें बाजार में आ रही हैं। इन्हें देखकर कई लोग अपनी किफायती कार में लग्जरी का अहसास लेने के लिए उनमें एक्सेसरीज लगाते हैं।
इनमें से कुछ एक्सेसरीज बाहरी लुक को बढ़ाने के लिए होती हैं जबकि कुछ चीजें इंटीरियर में पैसेंजर के सफर को आरामदायक बनाती हैं।
यहां ऐसी कार एक्सेसरीज की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप घर बैठे किसी भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
#1
कोट हैंगर
अगर आप ऑफिस या किसी अन्य अवसर पर अक्सर कोट पहनते हैं, तो यह एक्सेसरी आपके लिए एकदम फायदेमंद साबित होगी।
आप कोट पहनकर गाड़ी चलाते समय इस पर झुर्रियां पड़ने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा इसे पहने हुऐ कार चलाने में भी थोड़ी मुश्किल होती है।
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप एक कोट हैंगर खरीद सकते हैं, जिसे फ्रंट सीट के पीछे लगाया जाता है।
#2
कूलिंग सीट मैट से वेंटिलेटेड सीट का मजा
आज बाजार में मौजूद कई नई कारों के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट की सुविधा मिलती हैं, जिससे ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को यात्रा के दौरान अच्छा अनुभव मिलता है।
आपके लिए यह सुविधा आफ्टरमार्केट एक्सेसरी के रूप में भी उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से लगवा सकते हैं। यह ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कार कूलिंग सीट मैट के नाम से उपलब्ध हैं।
इसे कार के 12V सॉकेट से लगा कर ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है।
#3
गर्दन के लिए कुशन
गर्दन के लिए कुशन एक एक्सेसरी है जो कार में होनी ही चाहिए। यह गर्दन और सीट के बीच के अंतर को खत्म कर आराम का अनुभव कराते हैं। इनसे अच्छा ड्राइविंग पोश्चर भी मिलता है।
कुशन आपकी गर्दन को नींद में झटका लगने से भी बचाते हैं। यह एक्सेसरी उन लोगों के लिए है जो सफर के दौरान कार में सोना पसंद करते हैं। ये कुशन आपके सिर और गर्दन को एक जगह पर रखने में मदद करते हैं।
#4
इनफ्लैटेबल गद्दा
पहाड़ों पर घूमने जाते हैं तो कार में सभी चीजों का होना जरूरी होता है, लेकिन आप अपना बैड कार में लेकर नहीं जा सकते। ऐसे में आपके लिए सबसे उपयुक्त चीज हवा वाला गद्दा होता है।
इसकी खास बात है कि रखने में यह जरा भी जगह नहीं लेता और प्रयोग में एक अच्छे बैड का आनंद देता है। इसमें हवा भर कर आप कार की पिछली सीट को आसानी से एक बेडरूम में बदल सकते है।