Page Loader
कार के लिए बेहद उपयोगी हैं ये एक्सेसरीज, क्या आप करते हैं इनका उपयोग?

कार के लिए बेहद उपयोगी हैं ये एक्सेसरीज, क्या आप करते हैं इनका उपयोग?

Apr 11, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

आजकल बाजार में कई प्रकार की एक्सेसरीज मिलती हैं, जिन्हें कार में लगाकर उसे हाई टेक बनाया जा सकता है। ज्यादातर लोग अपनी कार को लग्जरी और हाई टेक बानने के लिए उसमें महंगी-मंहगी एक्सेसरीज लगवाते हैं। हालांकि वे कुछ ऐसी किफायती एक्सेसरीज की ओर ध्यान नहीं देते हैं, जो कार के लिए बेहद उपयोगी होती हैं। हमने नीचे कम दाम में कार के लिए मिलने वाली बेहद उपयोगी एक्सेसरीज बताई हैं।

#1

इजी फिट सीट कवर

कार के केबिन को साफ करना आसान नहीं है। यात्रा के दौरान कार में बैठकर खाने-पीने से उसकी सीटों पर खाना गिर जाता है और वे गंदी हो जाती हैं। उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है। इस कारण लोगों को अपनी कार में आसानी से फिट होने वाले इजी फिट (Eazy Fit) सीट कवर लगवाने चाहिए ताकि उन्हें कभी भी हटाकर सीट को साफ किया जा सके। अन्य कवर्स को लगाने और हटाने में काफी दिक्कत होती है।

एक्सेसरीज

फोन होल्डर और फास्ट USB चार्जर

कार के डैशबोर्ड पर एक फोन होल्डर जरूर लगाना चाहिए। यह कम दाम में मिलने वाली जरूरी एक्सेसरीज में से है। लोग रास्ता देखने के लिए स्मार्टफोन में GPS का उपयोग करते हैं। फोन होल्डर पर स्मार्टफोन लगाकर GPS का उपयोग करना आसान होता है। इसके अलावा फास्ट USB चार्जर भी जरूरी एक्सेसरीज है। लंबी यात्रा में लोगों को स्मार्टफोन की चार्जिंग की चिंता होती है। इसकी मदद से कार में उन्हें चार्ज कर सकते हैं।

एक्सेसरीज

पोर्टेबल एयर कंप्रेसर और एयर प्यूरीफायर

कार से लंबी यात्रा करते समय लोगों को उसके टायरों की हवा कम हो जाने की चिंता सताती रहती है। इसके लिए उन्हें अपनी कार में पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर रखना चाहिए। इसे चार्ज कर बाइक, कार और साइकिल के पहियों में हवा भरी जा सकती है। वहीं, प्रदूषित हवा से बचने के लिए लोगों को कार में एयर प्यूरीफायर भी जरूर लगाना चाहिए। ये किफायती एक्सेसरीज केबिन की हवा में मौजूद कीटाणुओं आदि को नष्ट करता है।

एक्सेसरीज

ट्रैश कैन और GPS ट्रैकर

ट्रैश कैन और GPS ट्रैकर कार के लिए किफायती और जरूरी एक्ससेरीज हैं। केबिन को गंदगी से बचाने के लिए उसमें एक छोटा ट्रैश कैन जरूर रखना चाहिए। चिप्स आदि खाने के बाद उनके खाली पैकेट्स उसमें डाल सकते हैं। इससे इंटीरियर और सीटें गंदी नहीं होती। वहीं, GPS ट्रैकर के कार में लगे होने से लोग पता लगा सकते हैं कि उनकी कार कहां है। इससे चोरी हो जाने पर कार का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

अऩ्य एक्सेसरीज

ये एक्सेसरीज भी हैं किफायती और उपयोगी

ऊपर बताई गईं एक्सेसरीज के अलावा कार में पीछे वाली सीट के लिए इनफ्लैटेबल कार बेड अच्छी एक्सेसरीज है। लंबी यात्रा, रोड़ ट्रिप और कैंपन के समय इसका उपयोग किया जा सकता है। इसे पीछे वाली सीट पर लगाकर आराम से सो सकते हैं। बैटरी जम्पर किट भी काफी उपयोगी एक्सेसरीज है। बैटरी के डिस्चार्ज हो जाने पर इसका उपयोग कर उसे दोबार काम में लाया जा सकता है। ये सभी एक्सेसरीज कार के लिए बेहद उपयोगी होती हैं।