
मुनरो Mk1 पिकअप: जानिए इस बेहतरीन 4-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक ट्रक के टॉप फीचर्स
क्या है खबर?
स्कॉटलैंड स्थित मुनरो व्हीकल्स ने अपना Mk1 ऑफ-रोडर का नया पिकअप मॉडल पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक वाहन की डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी।
इस पिकअप ट्रक को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है और पीछे इसमें एक बड़ा स्टोरेज स्पेस भी है।
इसे दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ पेश किया गया है और एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
लुक
स्टैंडर्ड मुनरो Mk1 के समान ही है नए पिकअप मॉडल का लुक
डिजाइन की बात करें तो मुनरो Mk1 पिकअप को गैल्वनाइज्ड स्टील लैडर चेसिस पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट बोनट, ग्रिल के बजाय एक नया पैनल और सर्कुलर लाइटिंग क्लस्टर के साथ LED हेडलाइट्स उपलब्ध हैं।
इसमें ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स और काले पहिये भी मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें स्टोरेज स्पेस और गोल LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 480mm है और यह 800mm पानी की गहराई तक जा सकता है।
पावरट्रेन
मुनरो Mk1 पिकअप में मिलेगा दो पावरट्रेन का विकल्प
मुनरो MK1 पिकअप में 61kWh या 82kWh बैटरी पैक से जुड़े 295hp और 375hp इलेक्ट्रिक मोटर्स का विकल्प मिल सकता है। यह ट्रक 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है और 129 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है।
एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर तक की दूरी तय कर करेगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें मौजूद ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, टू-स्पीड ट्रांसफर बॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिए गए हैं।
फीचर्स
केबिन में दिया गया है 240V का सॉकेट
मुनरो MK1 पिकअप में प्रीमियम दिखने वाला केबिन दिया गया है, जिसमें स्विचगियर भी हैं। साथ ही इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस फोन चार्जिंग पैड और माइक्रोवेव जैसे बिजली के उपकरणों के लिए ड्यूल 240V सॉकेट भी उपलब्ध है।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुनरो MK1 पिकअप: कीमत और उपलब्धता
मुनरो ने पिछले साल दिसंबर में अपनी Mk1 SUV को पेश किया था। अब कंपनी ने MK1 पिकअप से पर्दा हटाया है।
जानकारी के अनुसार, इसे करीब 51.54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। सबसे पहले इसे लंदन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी डिलीवरी भी अगले साल ही शुरू होगी।
वर्तमान में इस ट्रक की बुकिंग शुरू है और अब तक कंपनी को इसके लिए 200 यूनिट्स की बुकिंग भी मिल चुकी है।