मुनरो Mk1: दुनिया सबसे बेहतरीन ऑल इलेक्ट्रिक 4-व्हील ड्राइव कार हुई पेश
स्कॉटलैंड स्थित मुनरो व्हीकल्स ने अपना Mk1 ऑफ-रोडर पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक वाहन की डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी। इस कार को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है और इसमें आरामदायक केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसे दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ पेश किया गया है और एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
कैसा है मुनरो Mk1 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मुनरो Mk1 को गैल्वनाइज्ड स्टील लैडर चेसिस पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट बोनट, ग्रिल के बजाय एक नया पैनल और सर्कुलर लाइटिंग क्लस्टर के साथ LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स में काले पहिये भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें एक टेलगेट और गोल LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 480mm है और यह 800mm पानी की गहराई तक जा सकती है।
सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर चलेगी मुनरो MK1
मुनरो MK1 में 61kWh या 82kWh बैटरी पैक से जुड़े 295hp और 375hp इलेक्ट्रिक मोटर्स का विकल्प मिल सकता है। यह गाड़ी 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 129 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें मौजूद ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, टू-स्पीड ट्रांसफर बॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग डिफरेंशियल बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं।
इन फीचर्स से लैस है मुनरो MK1
मुनरो MK1 में प्रीमियम दिखने वाला केबिन दिया गया है, जिसमें स्विचगियर है जिसे दस्ताने का उपयोग करके संचालित किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस फोन चार्जिंग पैड और माइक्रोवेव जैसे बिजली के उपकरणों के लिए ड्यूल 240V सॉकेट भी उपलब्ध है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।
मुनरो MK1: कीमत और उपलब्धता
मुनरो MK1 को 50.3 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उतारा जा सकता है। सबसे पहले इसे लंदन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी डिलीवरी भी अगले साल ही शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा। इसकी कीमत 74.3 लाख रुपये है।