Page Loader
हेलमेट पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को कम लगती है गंभीर चोट, अध्ययन में किया दावा 
हेलमेट पहनने से बाइक सवारों काे गंभीर चोट लगने का खतरा कम रहता है (तस्वीर: पिक्साबे)

हेलमेट पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को कम लगती है गंभीर चोट, अध्ययन में किया दावा 

May 28, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के 2 राज्यों में हुए एक अध्ययन से पता चला कि हेलमेट बाइक सवारों को गंभीर चोट लगने से बचाता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना में सभी मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जबकि दक्षिण कैरोलिना में केवल 21 वर्ष से कम आयु के सवारों के लिए जरूरी है। इस कारण उत्तरी कैरोलिना के बाइक सवारों को कम गंभीर चोटें आईं, जिससे उन्हें गहन चिकित्सा यूनिट (ICU) में उपचार की आवश्यकता कम पड़ी है।

अध्ययन 

अध्ययन में किया यह दावा 

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने जुलाई, 2012 से 2022 के बीच कैरोलिनास मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए लाए गए लगभग 2,200 रोगियों को ट्रैक किया गया। अध्ययन में कहा गया है कि उत्तरी कैरोलिना में लगभग 94 फीसदी और दक्षिण कैरोलिना में 52 फीसदी लोग हेलमेट पहने हुए थे। हेलमेट पहने हुए केवल 25 फीसदी सवारों को ICU उपचार की आवश्यकता पड़ी, जबकि नहीं पहनने वालों में से 39 फीसदी को गंभीर उपचार की जरूरत पड़ी।

मौत

हेलमेट नहीं पहनने पर जान जाने का ज्यादा अंदेशा 

अध्ययन में यह भी कहा गया है कि बिना हेलमेट वाले सवारों को लंबे समय तक ICU में रहना पड़ा और उन्हें वेंटिलेटर पर अधिक समय बिताना पड़ा। इनमें 7 फीसदी की मृत्यु हुई, जबकि हेलमेट पहने हुए केवल 4 फीसदी की जान गई। परिणाम यह भी दिखाते हैं कि दक्षिण कैरोलिना में 21 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए हेलमेट पहनना प्रभावी नहीं था। वहां 33 फीसदी युवाओं ने दुर्घटना के दौरान हेलमेट नहीं पहना था।

कानून 

कम राज्यों में लागू हैं हेलमेट कानून

वरिष्ठ शोधकर्ता उत्तरी कैरोलिना में कैरोलिनास मेडिकल सेंटर में ट्रॉमा के चिकित्सा निदेशक डॉ. ब्रिटन क्रिसमस ने कहा, "दोनों राज्यों के अलग-अलग कानूनों ने एक प्राकृतिक प्रयोग को जन्म दिया।" क्रिसमस ने कहा, "परिणाम स्पष्ट हैं हेलमेट जीवन बचाते हैं और कानून सुनिश्चित करते हैं कि उनका उपयोग किया जाए।" शोधकर्ताओं ने कहा कि अब केवल 19 राज्यों में हेलमेट कानून हैं, जो 50 साल पहले 47 राज्यों की तुलना में काफी कम है।

विरोध 

कम लोग करते हैं हेलमेट का इस्तेमाल 

शोधकर्ताओं ने कहा कि मोटरसाइकिल समूहों के प्रयासों ने इन हेलमेट कानून को खत्म को आगे बढ़ाया है, भले ही ट्रॉमा सर्जन हेलमेट के महत्व को नोट करते हों। क्रिसमस ने कहा, "मैंने उत्तरी कैरोलिना में इसका विरोध किया है, क्योंकि डाटा झूठ नहीं बोलता है।" उन्होंने कहा "जब हेलमेट की आवश्यकता नहीं होती है तो कम लोग उन्हें पहनते हैं और अधिक लोग मर जाते हैं या जीवन बदलने वाली चोटों का सामना करते हैं।"