ये हैं देश की पांच सबसे किफायती ऑल व्हील ड्राइव SUVs
क्या है खबर?
हाल के दिनों में भारत के SUV बाजार में काफी तेजी आई है। यह दमदार सेगमेंट स्पेस के साथ-साथ सबसे ज्यादा अपनी ऑल व्हील ड्राइव (AWD) क्षमताओं के लिए भी पसंद किया जाता है।
हालांकि, सामान्यतः किफायती सेगमेंट की SUVs में यह क्षमता उपलब्ध नहीं होती है, लेकिन अब बाजार में 20 लाख की रेंज में भी यह फीचर देखने को मिल रहे हैं।
यहां वर्तमान भारत की शीर्ष 5 किफायती AWD कारों की सूची दी गई है।
#1
महिंद्रा थार
भारत में सबसे किफायती ऑल व्हील ड्राइव SUV महिंद्रा थार है, जो फोर व्हील ड्राइव के साथ-साथ अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन ऑफ रोड कार होने के लिए भी जानी जाती है।
महिंद्रा थार में 150bhp की पॉवर वाला 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 130bhp की पावर वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये से 16.03 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
#2
फोर्स गुरखा
फोर्स गुरखा भी थार की तरह ही ऑल व्हील ड्राइव क्षमताओं के साथ एक किफायती ऑफ रोड SUV है। समान सेगमेंट में उपलब्ध ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं।
हालांकि, इनमें गुरखा की लंबाई और ऊंचाई अधिक है, लेकिन थार चौड़ाई में अधिक है।
गुरखा में मर्सिडीज-बेंज से लिया गया 2.6 लीटर का एक डीजल इंजन है, जो 90bhp की पावर देता है।
फोर्स गुरखा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये है।
#3
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N की लॉन्चिंग से अपने पोर्टफोलियो को और भी मजबूत किया है। यह अपने सेगमेंट की सबसे लग्जरी SUV है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव की क्षमता किफायती रेंज में मिल जाती है।
इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर देता है और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है, जो 172bhp की पावर बनाता है।
स्कॉर्पियो-N की कीमत 11.99 लाख रुपये से 21.75 लाख रुपये तक है।
#4 और 5
ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराइडर
इनके अलावा पिछलें महीनों मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर द्वारा पेश की गईं मिड साइज हाइब्रिड SUVs भी ऑल व्हील ड्राइव क्षमता के साथ लॉन्च होंगी।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की नंबर एक कार कंपनी मारुति SUV सेगमेंट में अपना दबदबा दिखाने को जल्द ही अपनी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर लॉन्च करने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों कारें AWD क्षमता के साथ सबसे किफायती विकल्प हो सकती हैं।