किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: मात्र 1 दिन में बुक हुई इस SUV की 13,000 से अधिक यूनिट्स
दिग्गज कंपनी किआ मोटर्स ने इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस SUV को पेश किया है। इसे 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 14 जुलाई को शुरू की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 1 दिन में ही इस गाड़ी की 13,424 यूनिट्स बुक हो गई। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में ऐसे क्या फीचर्स मिलते हैं, जिस वजह से इसे पसंद किया जा रहा है।
कैसा है 2023 किआ सेल्टोस का लुक?
2023 किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है। साथ ही इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेलगेट, LED लाइट बार से जुड़े टेललैंप और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक देते हैं।
सेल्टोस में है 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
लेटेस्ट कार किआ सेल्टोस के इंजन लाइन-अप में बदलाव किया गया है। नई सेल्टोस में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन लगभग 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। नए इंजन के अलावा गाड़ी में 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (115hp/144Nm) और 1.5-लीटर डीजल यूनिट (115hp/250Nm) का भी विकल्प दिया गया है।
किआ सेल्टोस में दिए गए हैं ये फीचर्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीटें भी होंगी। वाहन में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS तकनीक शामिल है।
क्या है नई किआ सेल्टोस की कीमत?
कंपनी नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतें जल्द ही जारी करेगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू होगी। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से होगा।
भारत में नई स्पोर्टेज SUV ला रही है किआ मोटर्स
किआ मोटर्स अपनी स्पोर्टेज SUV का 2023 मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। नई किआ मौजूदा मॉडल की बॉक्सी स्टाइल की तुलना में अधिक मस्कुलर होगी। कंपनी ने इसे नए N3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो इसके केबिन में अधिक लेगरूम और हेडरूम प्रदान करता है। वहीं आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इसे ADAS तकनीक के साथ कई फीचर्स से लैस किया गया है। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू होगी।