Page Loader
2023 किआ स्पोर्टेज 11 जुलाई को भारत में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 
नई किआ स्पोर्टेज को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था (तस्वीर: किआ)

2023 किआ स्पोर्टेज 11 जुलाई को भारत में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा 

Jun 27, 2023
01:38 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी स्पोर्टेज SUV का 2023 मॉडल 11 जुलाई को भारत में लॉन्च कर सकती है। डिजाइन की बात करें तो नई किआ स्पोर्टेज मौजूदा मॉडल की बॉक्सी स्टाइल की तुलना में अधिक बोल्ड और घुमावदार है। कंपनी ने इसे नए N3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो इसके केबिन में अधिक लेगरूम और हेडरूम प्रदान करता है। वहीं आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इसे ADAS तकनीक के साथ कई फीचर्स से लैस किया गया है।

फीचर्स 

कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी नई स्पोर्टेज 

2023 किआ स्पोर्टेज के केबिन में मूड लाइटिंग, वैलेट मोड, वायरलेस फोन चार्जर के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। वहीं सेफ्टी के लिहाज से लेटेस्ट कार में स्टॉप-एंड-गो फंक्शन के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्टेंट, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी। इस गाड़ी में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल के अलावा हाइब्रिड और प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा और इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।