
स्कॉर्पियो-N समेत इन गाड़ियों में ADAS तकनीक शामिल करेगी महिंद्रा, जानिए योजना
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कई गाड़ियों में लेवल-2 ADAS तकनीक जोड़ने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, देश में कंपनी की ADAS तकनीक वाली कार XUV700 को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग अधिक संख्या में इस गाड़ी को खरीद रहे हैं।
इसलिए ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए महिंद्रा अपनी कई गाड़ियों में इस तकनीक को जोड़ सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
ADAS
क्या है ADAS तकनीक?
ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) एक ऐसा सिस्टम है, जो कार को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
ड्राइवर के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए ADAS तकनीक कार में उपलब्ध कैमरा और अन्य सेंसर का उपयोग करके यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करती है।
बदलाव
कितने तरह की होती ADAS?
ज्यादातर कारों में ADAS दो तरह की होती है। पहली एक्टिव ADAS तकनीक (लेवल-2) और दूसरी पैसिव ADAS तकनीक(लेवल-1)।
पैसिव ADAS तकनीक के तहत ड्राइवर को साइन, लाइट और वार्निंग के जरिए संभावित दुर्घटना के लिए आगाह किया जाता है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फंक्शन आते हैं।
दूसरी तरफ एक्टिव ADAS तकनीक में कार का सिस्टम ऑटोमैटिक एक्शन लेता है, जैसे इमरजेंसी ब्रेकिंग और सेल्फ पार्किंग करना।
मॉडल्स
इन गाड़ियों में शामिल हो सकती है ADAS तकनीक
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-N, XUV300, नए पिकअप-ट्रक और इसी साल लॉन्च हुई महिंद्रा XUV400 में लेवल-2 ADAS तकनीक जोड़ने की योजना बना रही है।
इस बारे में बात करते हुए महिंद्रा के ऑटोमोबाइल व्यवसाय के CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा,"हमारा टॉप-ऑफ़-द-लाइन XUV मॉडल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ग्राहकों को भी ADAS तकनीक वाली गाड़ियां पसंद आ रही हैं। इसके लिए ग्राहक अतिरिक्त राशि का भुगतान करने को भी तैयार हैं।"
गाड़ी
वर्तमान में ADAS तकनीक के साथ आती है महिंद्रा XUV700
वर्तमान में कंपनी की केवल महिंद्रा XUV700 ही ADAS तकनीक के साथ आती है। इसे 2021 में लॉन्च किया गया था।
इस गाड़ी की लगभग 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जिसमें से 90 प्रतिशत वेरिएंट में ADAS तकनीक थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में ADAS वाली महिंद्रा गाड़ी की मांग है।
इस वजह से कंपनी ADAS तकनीक की पेशकश अपनी अन्य सेगमेंट की गाड़ियों में भी करने वाली है।
भारत
भारतीय बाजार में ADAS वाली गाड़ियां
भारतीय बाजार में धीरे-धीरे ADAS वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पहले मर्सिडीज-बेंज और वोल्वो जैसी लग्जरी कारों में ही यह फीचर मिलता था, लेकिन अब बजट सेगमेंट की गाड़ियों में भी इसे जोड़ा जाने लगा है।
वर्तमान में ADAS के साथ उपलब्ध किफायती कारों की सूची में होंडा सिटी, हुंडई वरना से लेकर MG की हेक्टर, एस्टर और ZS EV और टाटा की हैरियर और सफारी शामिल हैं।
कठिनाई
देश में ADAS को लेकर किस तरह की कठिनाई आ रही हैं?
ADAS तकनीक को भारत में सही तरीके से काम करने और सफल होने में कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, देश की ज्यादातर सड़कों पर लेन मार्किंग नहीं है, जिससे लेन कीप असिस्ट में दिक्कत हो रही है।
केवल कुछ कंपनियों द्वारा इस सिस्टम के इस्तेमाल से भारतीय सड़कों की स्थिति और ट्रैफिक के बारे में कम डाटा इकट्ठा हो पा रहा है। सड़कों पर अत्याधिक भीड़ और चालकों की लापरवाही भी एक चुनौती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने 2 नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करेगी महिंद्रा
महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होने वैश्विक समारोह में थार SUV और स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है।
थार EV कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें क्रैब वॉक या क्रैब स्टीयर की क्षमता भी मिलेगी। सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
इसके अलावा कंपनी स्कॉर्पियो-N पर आधारित एक पिकअप ट्रक भी पेश करने वाली है।