Page Loader
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, ICE मॉडल से होगा दमदार 
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में क्रैब वॉक सेटअप दिया जा सकता है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, ICE मॉडल से होगा दमदार 

Aug 01, 2023
10:06 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होने वैश्विक समारोह में थार SUV के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा सकती है। संभावना है कि थार EV कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें क्रैब वॉक या क्रैब स्टीयर की क्षमता भी मिलेगी। यह सेटअप वाहन के चारों पहियों को 45-डिग्री के कोण पर घूमा देता है, जो ऑफ-रोडिंग में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

पावरट्रेन 

महिंद्रा थार EV क्वाड-मोटर सेटअप से होगा लैस 

महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन क्वाड-मोटर सेटअप से लैस हो सकता है, जो मौजूदा ICE-आधारित 4×4 मॉडल की तुलना में अधिक शानदार ड्राइव प्रदान करने में सक्षम होगा। कंपनी लागत कम करने के लिए इसे थार के मौजूदा लाडेर-फ्रेम या बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। इसके अलावा, वजन कम करने और रेंज बढ़ाने के लिए मोनोकॉक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा खुलासा इसके अनावरण के समय किया जा सकता है।