LOADING...
दोबारा सड़कों पर नजर आ सकती है मारुति सुजुकी K10, इन फीचर्स से होगी लैस
दोबारा सड़कों पर नजर आएगी मारुति सुजुकी K10 (तस्वीर: मरूति)

दोबारा सड़कों पर नजर आ सकती है मारुति सुजुकी K10, इन फीचर्स से होगी लैस

लेखन अविनाश
Jul 06, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में वापसी कर सकती है। कंपनी का मानना है कि हैचबैक सेगमेंट में ज्यादा कंपटीशन नहीं है और इस वजह से ऑल्टो K10 को एक बार फिर बाजार में उतारा जा सकता है। अपकंमिंग ऑल्टो K10 में 998cc का पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मॉडल को 2020 में बंद कर दिया गया था। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

वर्तमान में मारुति ऑल्टो कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है और इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार का लुक मौजूदा वेरिएंट के ही समान रहेगा। इसमें ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन, मैन्युअल रूप से ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप रियर सेक्शन पर उपलब्ध होने की संभावना है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

अपकंमिंग ऑल्टो K10 में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD दिए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी कार

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि वह 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। तब तक कंपनी अपनी हाइब्रिड गाड़ियों पर काम करेगी और इन्हे अपडेट करेगी, जिससे ग्राहकों को उनकी गाड़ियों में बेहतर माइलेज मिल सके। वर्तमान में कंपनी इथेनॉल और बायो CNG से चलने वाले इंजन पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हे अपने वाहनों में शामिल कर सकती है।