इस साल के आखिर तक आ सकती है MG मोटर्स की दमदार पेट्रोल SUV
MG मोटर्स की पेट्रोल SUV MG ZS का भारतीय बाजार में लॉन्च होने का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी साल के आखिर तक इसको लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित MG ZS पेट्रोल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो इंजनों के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस पेट्रोल SUV के फीचर्स को।
UK मॉडल से लिया जा सकता है डिजाइन
MG ZS के भारतीय मॉडल से उम्मीद है कि यह अपने UK फेसलिफ्ट मॉडल के साथ डिजाइन और स्टाइल को साझा कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ नए LED हेडलैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील, LED टेल लैंप, स्टॉप लैंप के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस नई SUV को गुजरात के हलोल फैसिलिटी में तैयार किया जा रहा है।
पैनोरमिक सनरूफ देती है ज्यादा स्पेस का अहसास
ZS पेट्रोल का केबिन काफी हद तक MG की इलेक्ट्रिक कार ZS EV के समान होगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसके अलावा इसमें i-स्मार्ट कनेक्टेड टेक, सनरूफ, एक बड़ी MID यूनिट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा सुविधाओं में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एक 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग शामिल हो सकते हैं।
दो इंजन विकल्प हो सकते हैं इसमें
भारत में इस SUV को कितने इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है, पर MG ZS पेट्रोल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था। इसमें पहला 1.5 लीटर VTi मोटर इंजन है, जो 118bhp की पावर और 150Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरा 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 161bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
क्या हो सकती है नई SUV की कीमत?
उम्मीद है कि SUV MG ZS भारत में 10 लाख से 15 लाख की रेंज के बीच लॉन्च होगी। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, रेनो डस्टर और फॉक्सवैगन टाईगुन जैसी बहुचर्चित गाड़ियों से होगा। कंपनी के ZS ब्रांड ने भारत में ZS EV के रूप में अपनी शुरुआत की थी, जिसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।