Page Loader
MG ZS EV फेसलिफ्ट की दिखी झलक, इन बदलावों के साथ आएगी 
MG ZS EV फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG ZS EV फेसलिफ्ट की दिखी झलक, इन बदलावों के साथ आएगी 

Jul 24, 2024
10:22 am

क्या है खबर?

कार निर्माता MG मोटर्स अपनी ZS EV को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके पेट्रोल संचालित प्रोडक्शन मॉडल को ऑस्ट्रेलिया में देखा गया है, जहां यह साल के अंत में दस्तक देगी। भारतीय बाजार में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन MG ZS EV बेचा जाता है। इसमें पेट्रोल संचालित ZS SUV के समान स्टाइलिंग अपडेट मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, ZS EV फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

बदलाव 

एक्सटीरियर में होगा यह बदलाव 

पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि नई ZS SUV की स्टाइल में बदलाव किया गया है, जो हाल ही में सामने आई MG HS जैसी नजर आती है। इसमें एक चपटी नोज, गोल किनारों के साथ एक अधिक चौड़ी ग्रिल और एक नया फ्रंट बंपर और नए हेडलैंप दिए गए हैं। आगामी ZS अपस्वेप्ट विंडो लाइन और ग्लासहाउस के साथ पुराने मॉडल के समान दिखती है। पीछे रैपअराउंड टेललैंप, नया टेलगेट और रियर बंपर भी मिलता है।

बैटरी पैक 

ZS EV में मिलेगी बड़ी बैटरी 

ZS EV फेसलिफ्ट में बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। आगामी अपडेटेड इलेक्ट्रिक SUV में मौजूदा मॉडल में दी गई 44.5kWh बैटरी की जगह बड़ी 51kWh बैटरी मिलेगी। इससे ZS EV को और भी बेहतर रेंज मिलेगी। इसका मौजूदा मॉडल फुल चार्ज में 419 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा गाड़ी में ADAS सुविधाओं का विस्तार भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।