नई MG ZS EV लेवल-2 ADAS के साथ हुई लॉन्च, कीमत 27.89 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई MG ZS EV लॉन्च कर दी है। नए फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जोड़ा गया है। गाड़ी का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें 44.5kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जिसकी मदद से यह गाड़ी फुल चार्ज में 419 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई MG ZS EV?
लुक की बात करें तो नई MG ZS EV में क्रोम-एक्सेंट के साथ ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, स्कल्प्टेड बोनट, वाइड ब्लैक-आउट एयर डैम और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कॉम्पैक्ट लुक दिया गया है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इसके अलावा इसे और आकर्षक बनाने के लिए कार के पिछले हिस्से पर शार्क फिन एंटीना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेललाइट्स को भी शामिल किया गया है।
सिंगल चार्ज में 419 किलोमीटर चलती है MG ZS EV
नई MG ZS EV 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस सेटअप के साथ यह गाड़ी फुल चार्ज में 419 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। MG की ZS इलेक्ट्रिक कार महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
कार के केबिन में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
MG ZS EV में लेदर की सीट के साथ 5-सीटर केबिन, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, पावर विंडो और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है। साथ ही यात्री सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD को जोड़ा गया है।
क्या है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
भारतीय बाजार में MG ZS EV की शुरूआती कीमत 23.38 लाख रुपये है। वहीं इस गाड़ी के ADAS वेरिएंट को 27.89 लाख रुपये में उतारा गया है। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को टक्कर देती है।
MG मोटर 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें
2028 तक भारत में MG मोटर्स 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा कर चुकी है। इससे गुजरात में हलोल स्थित प्लांट का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा MG 5 साल में मैनपावर को 20,000 और प्रोडक्शन क्षमता को 1.20 लाख यूनिट्स से 3 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष पर भी पहुंचाने पर काम कर रही है।