MG विंडसर EV भारत में 11 सितंबर को देगी दस्तक, नया टीजर आया सामने
MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह EV एक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) होगी। कार निर्माता ने पुष्टि कर दी है कि इसका नाम विंडसर EV होगा और यह 11 सितंबर को पेश की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि विंडसर EV हर चुनौती को कैसे पार करती है। यह टाटा कर्व EV, महिंद्रा XUV400 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
सबसे हटकर होगा विंडसर का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो यह SUV स्टाइल की इलेक्ट्रिक कारों के बीच एक क्रॉसओवर हैचबैक स्टाइल में बिल्कुल अलग नजर आती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में कई ग्लास एरिया के साथ एक्सटीरियर में फ्लश डोर हैंडल, LED लाइटिंग सेटअप, DRLs, पीछे दोनों तरफ स्थित लाइटबार, 18-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। केबिन के अंदर एक मल्टी फंक्शनल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रिक्लाइनिंग फंक्शन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
460 किलोमीटर के आस-पास होगी गाड़ी की रेंज
MG विंडसर EV में सिंगल-मोटर और 50.6kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इस मॉडल में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी, जो इसे 30 मिनट में 30-100 फीसदी तक चार्ज कर सकेगी। सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक में ऑटो होल्ड फंक्शन, ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।