MG विंडसर EV के वेरिंएट्स में क्या है अलग? जानिए फीचर और कीमत
MG मोटर्स ने विंडसर EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 11 सितंबर को इसकी किराए पर बैटरी सर्विस (BaaS) के साथ कीमत घोषित की गई। इस विकल्प के साथ ग्राहकों को 3.5 रुपये/किलोमीटर किराया देना होगा। अब कार निर्माता ने बैटरी के साथ MG विंडसर EV की कीमत घोषित कर दी है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 3 वेरिएंट्स- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं विंडसर EV के वेरिंएट्स में क्या-क्या फीचर मिलेंगे।
एक्साइट वेरिएंट में मिलेंगी ये सुविधाएं
विंडसर के बेस वेरिएंट एक्साइट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL, 17-इंच के स्टील व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। केबिन में फैब्रिक सीट्स, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कई USB पोर्ट, रियर AC वेंट, की लैस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट, 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत 13.50 लाख रुपये है।
बड़ी टचस्क्रीन के साथ आता है एक्सक्लूसिव वेरिएंट
एक्सक्लूसिव वेरिएंट में 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, लेदर सीट, डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट-टच फिनिश मिलता है। केबिन में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर दिया है। साथ ही ऑटो-फोल्डिंग ORVM, कप होल्डर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 360-डिग्री कैमरा, LED कॉर्नरिंग लाइट्स, TPMS, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर डिफॉगर और कनेक्टेड कार तकनीक मिलेगी। इसकी कीमत 14.50 लाख रुपये है।
एसेंस वेरिएंट में मिलती है पैनोरमिक ग्लास छत
इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट एसेंस में एक्साइट और एक्सक्लूसिव ट्रिम के फीचर्स के अलावा कई प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। यह मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 9 स्पीकर इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास छत, हवादार सामने की सीट्स और एयर प्यूरीफायर की सुविधा से लैस है। इसकी कीमत 15.50 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी ग्राहकों को आजीवन बैटरी वारंटी, सार्वजनिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग और 3 साल/45,000 किलोमीटर के बाद 60 फीसदी का बायबैक दे रही है।