Page Loader
MG विंडसर EV डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, अगले महीने होगी डिलीवरी 
MG विंडसर EV की डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG विंडसर EV डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, अगले महीने होगी डिलीवरी 

Sep 25, 2024
11:53 am

क्या है खबर?

MG मोटर्स की पिछले दिनों लॉन्च हुई विंडसर EV अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। विंडसर EV की बुकिंग और डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी। यह गाड़ी 3 वेरिएंट्स- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस के साथ 4 रंग विकल्पों- क्ले बेज, पर्ल व्हाइट, स्टारबर्स्ट ब्लैक और फिरोजा ग्रीन में उपलब्ध है। साथ ही इसे किराए पर बैटरी के विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं।

लुक 

ऐसा है विंडसर का लुक 

यह इलेक्ट्रिक कार एयरोग्लाइड डिजाइन के साथ क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल में आती है, जिसमें कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही फ्लश डोर-हैंडल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, प्रिंटेड एंटीना, ऑटो वाइपर और रियर डीफॉगर की सुविधा भी मिलती है। MG विंडसर EV में 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी हैं।

रेंज 

300 किलोमीटर से ज्यादा की देती है रेंज 

विंडसर को 38kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। DC फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 30 मिनट में 30-80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। किराए पर बैटरी के साथ इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि बैटरी के साथ 13.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। इस पर आजीवन बैटरी वारंटी और सार्वजनिक चार्जर पर एक साल तक मुफ्त चार्जिंग भी मिलेगी।