
MG हेक्टर की मांग से बढ़ी कंपनी की सेल्स, बिक्री में हुई 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने जून महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय बाजार में MG की हेक्टर कार को खूब पसंद किया जाता है और इसकी जबरदस्त मांग से कंपनी को बिक्री में बढ़त मिली है। वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है।
आइये MG की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
सेल्स रिपोर्ट्स
कंपनी के लिए कैसा रहा जून का महीना?
MG मोटर्स ने जून, 2023 में भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की कुल 5,125 यूनिट्स की बिक्री की है।
सालाना आधार पर बात करें तो जून, 2022 में यह आंकड़ा 4,504 यूनिट्स का था। पिछले साल जून के मुकाबले इस साल 5,21 यूनिट्स की बिक्री अधिक हुई।
वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी की बिक्री में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने मई, 2023 में देश में कुल 5,005 यूनिट्स की बिक्री की थी।
मांग
पिछले 3 महीने में बिकी इतनी गाड़ियां
देश में MG मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 3 महीनों में कंपनी ने देश में कुल 14,682 यूनिट्स की है, जो सालाना आधार पर 40 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 10,512 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कंपनी अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध अन्य गाड़ियों के अपडेटेड वेरिएंट को भी जल्द उतार सकती है, जिससे आने वाले कुछ महीनों में कंपनी की बिक्री और बढ़ सकती है।
बिक्री
इस साल 3 गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है MG
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल कंपनी भारतीय बाजार में 3 गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है। इसी साल कंपनी ने अपनी दमदार SUV MG हेक्टर के 2023 वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
इसके बाद अप्रैल महीने में कंपनी ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट को भारतीय बाजार में उतारा। वहीं मई महीने में ही कंपनी ने अपनी MG ग्लॉस्टर SUV का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है।
साझेदारी
MG मोटर इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है JSW
भारत की दिग्गज स्टील कंपनी जिंदल स्टील वर्ल्ड (JSW) MG मोटर इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW एक निजी कंपनी के जरिए MG इंडिया में 45-48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है। वहीं डीलर्स और भारतीय कर्मचारियों की कंपनी में 5-8 प्रतिशत की भागीदारी होगी।
इस डील को लेकर औपचारिकता पूरी हो चुकी है। अब इसे लेकर कानूनी समझौता दस्तावेज बनना शुरू हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में इन वाहनों की बिक्री करती है MG मोटर्स
भारत में MG मोटर्स ने 2019 में अपनी पहली कार हेक्टर को लॉन्च किया था। हेक्टर देश में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वर्तमान में MG देश में 2 इलेक्ट्रिक और 3 ICE सहित कुल 5 गाड़ियों की बिक्री करती है।
इनमें MG कॉमेट, एस्टर, हेक्टर, ZS EV और ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियां शामिल है। बता दें कि कॉमेट कंपनी की सबसे सस्ती और MG ग्लॉस्टर सबसे महंगी गाड़ी है।