JSW ग्रुप MG मोटर इंडिया में खरीदने जा रहा बड़ी हिस्सेदारी, बन जाएगी भारतीय कंपनी
क्या है खबर?
जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) ग्रुप MG मोटर इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है।
ET की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप के अध्यक्ष सज्जन जिंदल एक निजी कंपनी के जरिए 45-48 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।
वहीं, डीलर्स और भारतीय कर्मचारियों की कंपनी में 5-8 फीसदी की भागीदारी होगी और बाकी की हिस्सेदारी SAIC मोटर के पास रहेगी।
यह भी बात सामने आई है कि JSW ग्रुप की लिस्टेड कंपनियां JSW स्टील और JSW एनर्जी इसमें शामिल नहीं होंगी।
डील
कुछ सालों में कंपनी बन जाएगी भारतीय यूनिट
रिपोर्ट के अनुसार, इस डील को लेकर औपचारिकता पूरी हो चुकी है। अब इसे लेकर कानूनी समझौता दस्तावेज बनाना शुरू हो गए हैं।
माना जा रहा है कि अगले 3 से 4 महीनों के भीतर इन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा।
इस डील को लेकर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 51 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ अगले कुछ सालों में भारत की लिस्टिंग के साथ ये चीन की यूनिट की बजाय एक भारतीय यूनिट बन जाएगी।
दौरा
डील को लेकर सज्जन जिंदल गए थे चीन
सज्जन जिंदल और उनके बेटे पार्थ ने इस डील को लेकर MG मोटर्स की पैरेंटल कंपनी SAIC लीडरशिप के साथ विचार-विमर्श करने के लिए हाल ही में चीन का दौरा किया था।
कई महीनों से चल रही बातचीत में अब तेजी आई है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच डील स्ट्रक्चर पर सहमति बन गई है।
MG मोटर इंडिया का मूल्यांकन करीब 1.2 से 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 9,800 से 12,300 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है।