
पहली बार MG मोटर्स अपनी इन SUVs पर दे रही डिस्काउंट, जल्द उठाए ऑफर्स का लाभ
क्या है खबर?
भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए MG मोटर्स अपनी लोकप्रिय SUVs पर डिस्काउंट दे रही है।
कंपनी पहली बार अपनी कारों पर ऑफर दे रही है और यह स्टॉक के खत्म होने तक मान्य होगा।
ऑफर के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और मेंटेनेंस पैक्स दिए जा रहे है।
कंपनी हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS EV पर ये ऑफर्स दे रही है।
इनकी कीमत और फीचर्स से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानें।
ऑफर्स
क्या है ऑफर्स?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MG मोटर्स की लोकप्रिय SUVs हेक्टर और हेक्टर प्लस को खरीदने पर ग्राहकों को 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
वहीं ZS EV पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के साथ-साथ इन तीनों कारों पर तीन साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट भी मिल रहा है।
#1
MG हेक्टर (MG Hector)
MG हेक्टर में ब्लैक आउट ग्रिल, LED लाइट्स और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
केबिन में सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.39 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग के साथ-साथ पांच सीटें दी गई हैं।
यह तीन BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर के पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
पेट्रोल इंजन 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क और डीजल इंजन 170bhp की पावर और 350nm का टॉर्क देता है।
#2
MG हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)
MG हेक्टर प्लस में LED लाइट्स और एलॉय व्हील्स लगे हैं।
कार के केबिन में रियर एयर कंडीशनर वेंट, छह एयरबैग्स, 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और छह सीटें दी गई हैं।
यह भी तीन BS6 कंप्लायंट इंजन ऑप्शन्स 2.0 लीटर का टर्बो डीजल, 1.5 का लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड में उपलब्ध है।
पेट्रोल इंजन 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क और डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350nm का टॉर्क देता है।
#3
MG ZS EV
कंपनी की ZS EV में स्लीक प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
केबिन में पांच सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग्स लगे हैं।
यह 44.5kWh लीथियम आयन बैटरी और एक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा चलती है। इसकी मोटर 142.76bhp की पावर और 353nm का टॉर्क देती है।
कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 340 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
जानकारी
क्या है कीमत?
अगर तीनों कारों की कीमत बात करें तो हेक्टर की कीमत 12.83 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 13.73 लाख रुपये है। इसके साथ ही MG ZS EV की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है।