
MG मैजेस्टर की लॉन्च से पहले दिखी झलक, जानिए कैसी होंगी सुविधाएं
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स इस साल कई नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक MG मैजेस्टर है, जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया।
लॉन्च से पहले प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सड़क पर यह एक दमदार SUV नजर आती है, जिसका पिछला हिस्सा दिखाई दिया है।
तस्वीरों से पता चलता है कि पीछे उभरे हुए डिजाइन में कनेक्टेड टेललैंप हैं। यह भारत में महिंद्रा XUV700 को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा SUV का लुक
MG मैजेस्टर में मोटा रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, फ्लैट बूट लिड, मजबूत बंपर और क्रोम फिनिश में ड्यूल पॉलीगोनल एग्जॉस्ट टिप्स शामिल हैं।
लेटेस्ट कार की साइड प्रोफाइल में गोलाकार व्हील आर्च, पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, चौड़े रनिंग बोर्ड, डोर मोल्डिंग, पतली छत और बड़ी खिड़कियां होंगी।
ऊबड़-खाबड़ इलाकों में बेहतर परफॉरमेंस के लिए अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, वर्टिकली लगीं LED हेडलैंप, शार्प टॉप-माउंटेड LED DRLs, बड़ा MG लोगो, बड़ी ग्रिल, विशिष्ट खांचे और क्रीज के साथ बड़ा बोनट मिलेगा।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है मैजेस्टर
इंटीरियर की बात करें तो मैजेस्टर में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार और गर्म सीट्स के साथ ड्राइवर सीट में मसाज फंक्शन मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं होंगी।
सुरक्षा के लिए ADAS के साथ ESP, 6 से अधिक एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर थकान चेतावनी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जाएंगे।
पावरट्रेन
मिलेगा ऐसा डीजल इंजन
हुड के नीचे मैजेस्टर में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। यह इंजन पहले से ही MG ग्लॉस्टर के टॉप वेरिएंट में इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह इंजन 216hp की पावर और 479Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें 3 लॉक करने योग्य डिफरेंशियल (फ्रंट, सेंटर और रियर) के साथ 4×4 विकल्प भी मिलेगा। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।