
MG M9 लग्जरी MPV कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स सोमवार (21 जुलाई) को भारतीय बाजार में अपनी M9 लग्जरी MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मॉडल कंपनी के MG सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के जरिए बेचा जाएगा और इसके लिए 51,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। MG M9 यात्रियों की आरामदायक बैठक व्यवस्था के साथ आएगी, जो घंटों के सफर के बाद भी थकान का अनुभव नहीं होने देगी। आइये जानते हैं M9 में क्या कुछ मिलेगा।
आराम
आरामदायक होंगी गाड़ी की सीट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित हो चुकी M9 में पीछे की सीटों के आराम पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसमें जगह और पहुंच को बेहतर बनाने के लिए दूसरी पंक्ति को लंबा किया है, जिससे पर्याप्त हेडरूम और लेगरूम की सुविधा मिलेगी। लेटेस्ट कार में 16-तरफा एडजस्टेबल सीटें होंगी, जिनमें हीटिंग, वेंटिलेशन और 8 मसाज मोड्स होंगे। यह 5,270mm लंबी, 2,000mm चौड़ी, 1,840mm ऊंची और 3,200mm व्हीलबेस के साथ सबसे बड़ी MPVs में से एक होगी।
फीचर
ऐसे होंगे गाड़ी के फीचर्स
M9 के 6-सीटर केबिन में ड्यूल सनरूफ की सुविधा होगी, जिसमें आगे सिंगल-पैन और पीछे पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। इसके अलावा 64-शेड वाली एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा। यह फ्लोर के नीचे 90kWh की बैटरी से संचालित होगी और इसकी कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है। यह 3 रंगों- कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे में उपलब्ध होगी और किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर से मुकाबला करेगी।