MG M9 लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स भारतीय बाजार में लग्जरी MPV M9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इससे MG M9 को बिना किसी आवरण के देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है।
सामने आया मॉडल सफेद शेड में नजर आया है, जो ड्यूल टोन वाले फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के लिए ब्लैक रूफ मिलती है और रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट दिया है।
फीचर
ऐसे होंगे गाड़ी के फीचर
MG M9 डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5,270mm, चौड़ाई 2,000mm, ऊंचाई 1,840mm और व्हीलबेस 3,200mm है।
लुक की बात करें तो गाड़ी के शीर्ष पर स्लिम LED DRL और वर्टीकल लगी LED हेडलाइट्स के साथ नीचे एयर डैम, एयरोडायनामिक पहिये, आकर्षक LED टेललाइट सिग्नेचर, पीछे स्लाइडिंग प्रकार के दरवाजे मिलते हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के साथ एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है।
रेंज
इलेक्ट्रिक कार कितनी देगी रेंज?
इलेक्ट्रिक कार में मसाज फंक्शन के साथ हवादार और कैप्टन सीट्स, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, , 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
M9 में 90kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 430 किलोमीटर की रेंज देगी। बैटरी को 125kW DC फास्ट चार्जर से केवल 30 मिनट में 30-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इसे MG सेलेक्ट डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।