MG ग्लॉस्टर SUV के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन पर चल रहा काम, 29 मई को होगी लॉन्च
दिग्गज कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स वर्तमान में अपनी ग्लॉस्टर SUV के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे 29 मई लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग कार का टीजर भी जारी किया था। इससे पता चलता है कि स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क थीम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा MG ग्लॉस्टर SUV का लुक?
MG ग्लॉस्टर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर नए ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक नया ग्रिल और ब्लैक-आउट पेंट स्कीम दी जाएगी। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिए जा सकते हैं। इसके ऊपरी किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM), ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, दरवाजों के नीचे फुट स्टेपर्स और 19 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
गाड़ी में मिलेगा 2.0-लीटर का इंजन
इंजन की बात करें तो इस SUV में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो टू-व्हील ड्राइव और फॉर-व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध होगा। यह इंजन अलग-अलग ड्राइव मोड में 163bhp की पावर के साथ 375Nm का टॉर्क और 218bhp की पावर के साथ 480Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता़ है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इन फीचर्स से लैस है ग्लॉस्टर का केबिन
MG ग्लॉस्टर भारत में छह और सात सीटों के दो मॉडल विकल्प में मौजूद है। इसके अपकमिंग मॉडल में डार्क थीम वाला केबिन दिया जा सकता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS तकनीक के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, आपातकालीन ब्रेकिंग और आगे-टकराव की चेतावनी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारत में MG ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ला रही है कंपनी
शंघाई मोटर शो में MG मोटर्स ने अपनी साइबरस्टर कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया था। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया था। अनुमान है कि इसे अगले साल भारत में उतारा जा सकता है। यह एक कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है और इसमें 2-सीटर केबिन दिया जाएगा। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 800 किलोमीटर चलेगी। इस गाड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।